सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 12 अगस्त, 2025
Publish Date : 12/08/2025

इंडोर स्टेडियम, सरायकेला में आज जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जिसमें 17/वालक वर्ग में -विजता- एस टी आर संजय स्कूल सरायकेला तथा उप विजेता+2 दलभंगा, कुचाई , 15/ वालक- विजेता – एस टी आर संजय, एवं 17/बालिका -विजेता – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला तथा उप विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरविला रहे । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो तथा विशिष्ट अतिथि जिला हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी एवं जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव अमित मोदक हूये जिला शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स प्रभारी सांत्वाना जेना सह सरायकेला बि. पी. ओ.प्रतियोगिता सफल संचालन के लिए शारीरिक शिक्षकों सह शिक्षक/ शिक्षिकाओं तथा अन्य पदाधिकारीयों का सहभागिता रही।