सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 30 जुलाई, 2025

ट्रिपल टेस्ट के अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे के सत्यापन हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्डों का स्थलीय भ्रमण….
==============================
सरायकेला-खरसावां: नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण हेतु ट्रिपल टेस्ट के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे के प्रतिवेदन की समीक्षा के आलोक में, निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत आज राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोग के सदस्यगण श्री नंदकिशोर मेहता एवं श्री लक्ष्मण यादव की उपस्थिति में संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
इस क्रम में नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या–3, 6 एवं 10, नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या–12, 13 एवं 16 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या–16, 19 एवं 20 का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्रमरहित रूप से चयनित लगभग 15–20 परिवारों से प्रत्यक्ष संवाद किया गया। इस दौरान वोटर कार्ड आधारित जानकारी, परिवार में मतदाताओं की संख्या, मतदाता की जाति श्रेणी, संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही, नगर निकाय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे के प्रतिवेदन से प्राप्त आंकड़ों का मिलान कर उनकी सत्यता पाए जाने पर आयोग द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इसके अतिरिक्त, वोटर आईडी नंबर के माध्यम से तत्काल पोर्टल पर उपलब्ध मतदाता सूची में दर्ज विवरण का प्रत्यक्ष सत्यापन भी किया गया, ताकि सर्वेक्षण में प्राप्त सूचनाओं की प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।
यह स्थलीय भ्रमण डोर-टू-डोर सर्वे के निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन हेतु राज्य आयोग द्वारा किया गया, ताकि आगामी निर्णय प्रक्रिया में सटीक एवं प्रमाणिक आधार सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण क्रम में उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, संबंधित अंचल अधिकारी, नगर निकाय क्षेत्र के नगर प्रबंधक, बीएलओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।