Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 23 जुलाई, 2025

Publish Date : 26/07/2025
WhatsApp Image 2025-07-23 at 7.10.48 PM

खनिज नियमों के अनुपालन को लेकर खनन विभाग की कार्रवाई जारी…
=============================

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के निदेशानुसार आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा कांड्रा थाना एवं गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडराबेरा में अवस्थित सभी रेडिमिक्स इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, सभी इकाइयों में भंडारित लघु खनिज (बालू एवं पत्थर) से संबंधित वैध अनुज्ञप्ति, भंडारण पंजी एवं परिवहन कागजातों की मांग की गई। खनन कार्यालय द्वारा प्राप्त दस्तावेजों की विधिवत जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में पत्थर खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, खनन विभाग की टीम द्वारा दो पत्थर लदे हाइवा वाहनों को जब्त किया गया। इस संबंध में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

WhatsApp Image 2025-07-23 at 7 67 WhatsApp Image 2025-07-23 at 7.10.48 PM