• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 19 जुलाई, 2025

Publish Date : 22/07/2025
jal supply jogna (6

नगर निगम, आदित्यपुर क्षेत्र की शहरी विकास योजनाओं, पेयजलापूर्ति की उपायुक्त नें की समीक्षा, पेयजलापूर्ति योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने के दिए गए निर्देश..
===============================

आज दिनांक 19 जुलाई, 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा नगर निगम, आदित्यपुर कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न शहरी विकास योजनाओं, विशेषकर पेयजलापूर्ति से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के उपरांत उपायुक्त द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीतारामपुर, सॉलिड ट्रीटमेंट प्लांट, सीतारामपुर एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सापडा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन योजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने तथा इन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो तथा परियोजनाओं का लाभ शीघ्र आमजन तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहरी क्षेत्रों में संचालित सभी योजनाओं का कार्य स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीव्र गति एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही कार्यस्थलों पर सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

इसके पश्चात उपायुक्त द्वारा आदित्यपुर पुलिया एवं गंजिया बराज, गम्हरिया का स्थलीय निरीक्षण कर रिवर्स फण्ड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत पर्यटन स्थल के विकास हेतु उपयुक्त भूमि/स्थल के चयन हेतु अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा भूमि के सीमांकन एवं आगे की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु अंचल अधिकारी, गम्हरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ श्री रवि प्रकाश, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर, श्रीमती पारुल सिंह, उप नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर, श्री अरविंद कुमार वेदिया, अंचल अधिकारी, गम्हरिया अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

 

jal supply jogna (3) jal supply jogna (6 jal supply jogna (2)78 jal supply jogna (5) 56