• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 18 जुलाई, 2025

Publish Date : 18/07/2025
co-operitive dep (1)89

उपायुक्त ने किया जिला सहकारिता कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण, संसाधनों के समुचित रख-रखाव एवं स्वच्छता पर दिया विशेष जोर..

सहकारिता कार्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब…
__________
सरायकेला-खरसावां: आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जिला सहकारिता कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित थीं।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दोनों कार्यालयों के कार्य संचालन, उपस्थिति पंजी, योजनाओं के क्रियान्वयन, अभिलेखों के संधारण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों, सभागार, शौचालय, स्टोर रूम आदि का जायजा लेते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा पंजीयो के समुचित रख-रखाव हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य संस्कृति को प्रभावित करती है तथा आमजनों को बेहतर सेवा देने में सहायक होती है। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

निरीक्षण के दौरान सहकारिता कार्यालय में उपायुक्त ने पाया कि कुछ पदाधिकारी एवं कर्मी बिना पूर्व सूचना अथवा वैध कारण के कार्यालय से अनुपस्थित थे। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उप विकास आयुक्त को ऐसे कर्मियों से शोकॉज (स्पष्टीकरण) तलब करते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

co-operitive dep (2) co-operitive dep (1)89WhatsApp Image 2025-07-18 at 6.07.08 PM (1)56