• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 15 जुलाई, 2025

Publish Date : 16/07/2025
swach mission (2)28

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 हेतु कूचाई एवं राजनगर प्रखंडों में आयोजित हुई कार्यशाला, पंचायती राज पदाधिकारियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ

सरायकेला-खरसावां: आज दिनांक 15 जुलाई, 2025 को कूचाई एवं राजनगर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर से IEC एवं SLWM CUM SBM-G के जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न मापदंडों, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं आवश्यक तैयारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि स्वच्छता की सतत निगरानी, जन-सहभागिता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई की स्थिति, जन-जागरूकता अभियानों आदि को कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है ताकि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंक प्राप्त हो सके।

इस कार्यशाला में कूचाई एवं राजनगर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जलसहिया, मुखिया समेत अन्य संबंधित कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से सक्रिय भूमिका निभाते हुए पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ एवं सशक्त बनाने में योगदान दें। साथ ही यह भी कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए समयबद्ध एवं सामूहिक प्रयास आवश्यक है, जिससे न केवल स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि पंचायतों की रैंकिंग भी सुदृढ़ होगी।

 

swach mission (3) 43 swach mission (1) 56 swach mission (2)28