सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11 जुलाई, 2025

वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना (अनाबद्ध निधि) अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं के चयन हेतु बैठक आयोजित…
============================
आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 में जिला योजना (अनाबद्ध निधि) के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं के चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों द्वारा विभागवार योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रस्तावित योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, अधीसंरचना विकास एवं लोकहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप यथार्थपरक एवं परिणामपरक योजनाएं प्रस्तावित करें, ताकि सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि योजनाओं का चयन करते समय सामाजिक समावेशन, महिला सशक्तिकरण, आदिवासी एवं वंचित वर्गों के उत्थान तथा सतत विकास के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
बैठक के दौरान जिला योजना कार्यालय द्वारा गत वर्षों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा उनके अनुभवों के आधार पर आगामी योजनाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने हेतु सुझाव भी दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक, डीआरडीए-सह-जिला योजना पदाधिकारी डॉ. अजय तिर्की, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।