प्रेस विज्ञप्ति कार्यालय : जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला दिनांक : 09.09.2025

सरायकेला जिले में कुल 02 बालू घाट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें चांडिल एवं सरायकेला शामिल हैं।
चांडिल घाट का क्षेत्रफल 53.795 हेक्टेयर तथा सरायकेला घाट का क्षेत्रफल 37.112 हेक्टेयर है।
इन घाटों का कुल भंडार क्रमशः 19243779 सी.एफ.टी. (चांडिल) एवं 16031764.636 सी.एफ.टी. (सरायकेला) निर्धारित किया गया है।
राज्य सरकार की रेत खनन नीति, 2025 के अंतर्गत इन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
निविदा प्रपत्रों की बिक्री 02.09.2025 से आरंभ हो चुकी है तथा इच्छुक प्रतिभागी 15.09.2025 तक
अपने आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
नीलामी प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं प्रतिभागियों की सुविधा हेतु दिनांक 09.09.2025 को पूर्व-निविदा
(Pre-Bid) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा
नीलामी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिला प्रशासन सभी इच्छुक बोलीदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने आवेदन
पत्र एवं आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करें ताकि नीलामी की कार्यवाही समय पर एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके।