माकन मालिकों को देनी होगी किरायेदारों की ऑनलाइन जानकारी
ज़िले के शहरी क्षेत्रों में किराये पे माकन देने वाले माकन मालिकों को अब अपने किरायेदारों की पूरी जानकारी जिला पुलिस को देनी होगी | इसके लिए जिला पुलिस नववर्ष में एक नया वेबसाइट लांच करने जा रही हे | आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उदेश्य से लांच की जा रही वेबसाइट में माकन मालिकों को अपने पुरे किरायेदारों की पूरी जानकारी देनी होगी | इसके लिए ऑफलाइन की भी सुविधा रहेगी | इसके तहत माकन मालिकों को स्थाई थाना में ऑफलाइन निबंधन करना होगा | इस सम्बन्ध में एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया की ज़िले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरायकेला , आदित्यपुर , गम्हरिया व कपाली में माकन किराये में देने से पूर्व किरायेदारों का डिटेल्स वेब पोर्टल में निबंधन कारन आवश्य्क हे |
House Owner Tenant Registration Apply
क्लिक करते ही खुले page पर सर्वप्रथम House Owner Registration पर क्लिक करे , जहाँ मकान मालिक अपना निजी जानकारी भरकर Registration कर सकते हें| Submit करते ही एक Unique Registration Number Generate होगा जिसे मकान मालिक अपने Future Reference के लिए रख सकतें हे| Registration के पश्चात अगले Page पर अपने यहाँ रह रहे सभी किरायेदारों का विवरणी एक – एक कर के भरें |
ऐसे मकान मालिक जो अपने यहाँ रह रहे सभी किरायेदारों का उक्त Portal पर Registration नहीं करते हे तो ऐसी परिस्थिति में यदि उनके यहाँ रह रहे किरायेदार किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये जाते हे तो इसके जिम्मेदार मकान मालिक स्वंय होंगे| ऐसे में पुलिस माकन मालिक पे भी करवाई करेगी |
Note : ऐसे मकान मालिक जो Online Registration करने में सक्षम नहीं हे, वे वैबसाइट पर उपलब्ध Registration Form Download कर एवं विस्तृत जानकारी भरकर अपने निकटतम थाना मे Registration हेतु जमा करा सकते हे|