Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 04 जुलाई, 2025

Publish Date : 05/07/2025
janta darbar friday (2) 56

समाहरणालय, सरायकेला में आयोजित हुआ साप्ताहिक जनता दरबार….

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
===========================

आज समाहरणालय, सरायकेला स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं क्षेत्रों से आए दर्जनों नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त द्वारा की गई।

जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पारिवारिक बंटवारा, बंदोबस्ती भूमि के ऑनलाइन अंकन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने, टायो कॉलोनी की जर्जर इमारतों में निवासरत परिवारों को वैकल्पिक भवनों में स्थानांतरित करने, निजी विद्यालयों द्वारा अनावश्यक वार्षिक शुल्क वसूली एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर पुस्तक एवं ड्रेस की बिक्री जैसे विषयों से संबंधित विभिन्न समस्याएं सामने आईं।

इसके अतिरिक्त चौकीदार बहाली प्रक्रिया में शीघ्रता लाने, लैंप्स में विक्रय किए गए धान की लंबित भुगतान राशि निर्गत कराने से संबंधित भी आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित एवं यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कई मामलों में मौके पर ही निष्पादन किया गया।

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जनता दरबार का मूल उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, तथापि अन्य कार्यदिवसों में भी नागरिक समाहरणालय आकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते हैं, जिनका समाधान संबंधित विभागों के माध्यम से समयबद्ध रूप से कराया जाएगा।

 

janta darbar friday (3) 67 janta darbar friday (2) 45 janta darbar friday (2) 45 janta darbar friday (4) 45