Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 01 जुलाई 2025

Publish Date : 01/07/2025
janta darbar 1june (3)67

उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का किया गया आयोजन…

जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा नियमानुसार त्वरित समाधान का दिया आश्वासन।
===========================

जिलेवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं प्रभावी निष्पादन के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिन्हें उपायुक्त द्वारा गंभीरता से सुना गया।

जनता दरबार में भूमि संबंधी विवाद, नजदीकी राशन डीलर द्वारा परिवार का नाम टैग कराने, बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए मलेरिया रोधी टीकाकरण एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पथरी के इलाज हेतु ग्रीन राशन कार्ड में नाम जोड़ने जैसी विविध प्रकार की समस्याएँ सामने आईं। उपायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सभी मामलों की विधिवत जांच कर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कई आवेदन एवं शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

 

 

 

janta darbar 1june (1)56 janta darbar 1june (2)56  janta darbar 1june (3)67