Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 28 जून, 2025

Publish Date : 01/07/2025
ed meeting (2567

कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, योजनाओं के लक्षित क्रियान्वयन व समयबद्ध निष्पादन के दिए निर्देश…
============================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की योजनाएं समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनके प्रभावी कार्यान्वयन में कोई कोताही न बरती जाए।

बैठक के दौरान प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से वंचित छात्रों की पहचान कर उन्हें समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साइकिल वितरण योजना अंतर्गत लंबित वितरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी योग्य आवेदकों का शीघ्र सत्यापन कर निर्धारित समय-सीमा में लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया ।

उपायुक्त ने आदिम जनजाति बिरसा आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लाभुकों से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लाभुकों से समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब नहीं हो यह सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त बैठक में आदिवासी सांस्कृतिक कला भवन, धूमकुडिया, जाहेर स्थल, मांझी परगना भवन तथा बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण योजना जैसी संरचनात्मक परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो योजनाएं पूर्णता के निकट हैं, उन्हें शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए ताकि उनका सार्वजनिक उपयोग प्रारंभ हो सके। साथ ही, उपायुक्त ने उन कार्य एजेंसियों के प्रति कठोर रुख अपनाने के निर्देश दिए जो बिना वैध कारण के कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रही हैं या कार्य की गुणवत्ता से समझौता कर रही हैं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोषी एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए सुश्री रीना हसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

ed meeting (1)89    ed meeting (2567